scriptBajaj ने लॉन्च की Pulsar रेंज में दो नई बाइक्स, डुअल चैनल ABS के साथ मिलते पावरफुल फीचर्स | Bajaj Pulsar N250 and F250 Dual Channel ABS Launched price Features | Patrika News

Bajaj ने लॉन्च की Pulsar रेंज में दो नई बाइक्स, डुअल चैनल ABS के साथ मिलते पावरफुल फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2022 03:55:01 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

बीते कल कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 को लॉन्च किया था और आज 250cc रेंज की इन दो बाइक्स को लॉन्च किया है। इन बाइक्स को कंपनी ने ऑल ब्लैक कलर थीम से सजाया है।

bajaj_pulsar_n250_and_f250-amp.jpg

Bajaj Pulsar N250 and F250

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Pulsar रेंज को अपडेट करते हुए N250 और F250 को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लैस इन बाइक्स को ब्लैक थीम से सजाया गया है, इसके अलावा ये बाइक्स डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सेटअप के साथ आती हैं। इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।


बता दें कि, ये बाइक अन्य रंगों में भी उपलब्ध है, लेकिन उनमें सिंगल चैनल (ABS) मिलता है, इसके अलावा ये बाइक्स तकरीबन 5,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक महंगी भी हैं। जहां तक इंजन मैकेनिज्म की बात है तो कंपनी ने इस बाइक में 249cc की क्षमता का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 24.1bhp की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिपर क्लच सिस्टम भी दिया गया है।

 


17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आने वाली इस बाइक के फ्रंट में 300mm और पिछले हिस्से में 230mm का Disk ब्रेक मिलता है। इसके अलाव फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस बाइक में फुल LED लाइटिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें गियर पोजिशन से लेकर माइेलज, स्पीड आदि की जानकारी मिलती है। नई पल्सर रेंज में आपको USB चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है और इसका 14 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लांग ड्राइव पर भी बेहतर रेंज देने में मदद करता है। Pulsar N250 का वजन 162 किलोग्राम है और F250 कुल 164 किलोग्राम की है।

bajaj_pulsar-amp.jpg


बता दें कि, बीते कंपनी ने बाजार में अपनी नई Pulsar N160 को लॉन्च किया था। इसके सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये और डुअल चैनल एबीएस की कीमत 1.28 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक में 164.82cc की क्षमता का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 16hp की पावर और 14.65Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट का वजन 152 किलोग्राम जबकि डुअल चैनल वेरिएंट 154 किलोग्राम का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो