सिंगल चार्ज में चलेगी 270km
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पुष्टि की है, कि इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई 24 फरवरी को देश में लॉन्च होगी। बता दें, बीते साल इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई में 32.6 kWh के बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जो लगभग 270 किमी की प्रति-चार्ज रेंज देता है। हालांकि मिनी होने के नाते यह समान बैटरी पर 184hp की पॉवर और 270nm के टार्क को जेनरेट करती है।
सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक मिनी के लिए प्री-बुकिंग पिछले साल के अंत में शुरू की गई थी, जिसमें बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की थी कि ईवी की पहली 30 इकाइयों की बुकिंग हो चुकी है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि मिनी लॉन्च होने पर देश की सबसे किफायती लग्जरी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख (एक्स-शोरूम) तय किए जानें की संभावना है।
ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Baleno की लांचिंग तारीख से उठा पर्दा, जबरदस्त डिजाइन के साथ फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग
7.3 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार महज 7.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, वहीं इस कार को व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक मिनी में कंपनी 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ 8.8 इंच का मुख्य डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।