वहीं T-Rex+ एक इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो कि जो टायरानोसॉरस रेक्स से प्रेरित है। ये नया वेरिएंट वास्तव में ज्यादा पावरफुल है और इसे कंपनी ने इस तरह से तैयार किया है कि, ये पहाड़ की पगडंडियों, सिंगल ट्रैक्स, उबड़-खाबड़ इलाकों में भी संतुलन और आरामदेह सफर प्रदान करने में सक्षम है। Lil E मॉडल का इस्तेमाल कम दूरी के डेली कम्यूट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, मसलन कॉलेज, ऑफिस या फिर मार्केट इत्यादि।
यह भी पढें: Maruti इस एसयूवी से चलेगी बड़ा दांव! Mahindra Thar को टक्कर देने की तैयारी
कंपनी का दावा है कि T-Rex+ इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें 10.4 AH 36V की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो कि 250 वाट के BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसमें 7-स्पीड शिमानो टर्नी गियर दिया गया है। कुल दो रंगों और 5 ड्राइविंग मोड्स के साथ आने वाली इस साइकिल की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये तय की गई है।
Lil E इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 36V 7.5AH की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 250 वाट की क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 15 से 20 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी कीमत महज 29,999 रुपये तय की गई है।