कम कीमत में आएगी यह ईवी
स्कोडा के डीलरशिप के मुताबिक कंपनी इस साल ईवी सेगमेंट को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार Skoda Kamiq होगी। कामिक इस साल त्यौहारी सीजन के आसपास भारत में लॉन्च की जाएगी। जिसकी कीमत 15 लाख के भीतर तय की जाएगी। जाहिर है, कम कीमत सेगमेंट में कंपनी के लिए कारगर साबित होगी।
'Vision In' के कॉन्सेप्ट को 'Kamiq' मिला नाम
बताते चलें, कि स्कोडा ने भारत-स्पेक Kamiq के इंटीरियर के स्केच जारी किए हैं, जो हमें इसके केबिन की एक झलक देते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है, कि 2018 स्कोडा विज़न एक्स कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन को 'Kamiq' नाम दिया गया है। यह स्कोडा की अभी तक की सबसे छोटी एसयूवी होगी और वैश्विक स्तर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आएगी।
ये भी पढ़ें : बोरी में सिक्के भरकर स्कूटर खरीदनें आया व्यक्ति, स्टोर मैनेजर के देखकर उड़े होश
हो सकती है सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार
इस एसयूवी में 115PS के साथ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड डीएसजी से लैस होगा। हालांकि इस कार के इलेक्ट्रिक स्पेक को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इतना जरूर है, कि कामिक की रेंज 250 किमी से अधिक है। बतौर सुरक्षा स्कोडा कामिक ने यूरो एनसीएपी (यूरोपियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जिसे दुनिया का सबसे सेफ्टी टेस्ट माना जाता है।
ये भी पढ़ें : पूरी दुनिया में सिर्फ इस भारतीय के पास है यह लग्जरी कार, कीमत में आ जाएंगी कई Audi कार