scriptफुल चार्ज में 100km की रेंज साथ Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, महज 39,999 में ला सकते हैं घर | Greta Harper ZX Series-I cheapest electric scooter with 100km range | Patrika News

फुल चार्ज में 100km की रेंज साथ Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, महज 39,999 में ला सकते हैं घर

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2022 03:41:35 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईको, सिटी और टर्बो मोड के साथ पेश किया है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 100km की रेंज देता है

ev_scooter.jpg

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट अब काफी बड़ा हो रहा है, जिसे देखते हुए काफी नए प्लेयर्स आ रहे हैं। इसी बात को समझते हुए ऑटोमोटिव कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric Scooters) ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहद किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि रेंज में भी काफी बढ़िया है। इस स्कूटर का डिजाइन मॉडर्न है और इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। आइये जानते हैं इस नए मॉडल की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में…

कीमत और रेंज

Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 41,999 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में उतारा है जिसमें ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। इस स्कूटर की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। अभी बुक करने पर ग्राहकों को मिलेगा 2,000 रुपये का ऑफर। कंपनी का कहना है कि बुकिंग सीक्वेंस के अनुसार स्कूटर की डिलीवरी 45-75 दिनों के अंदर होगी।

फुल चार्ज में चलेगा 100km

Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईको, सिटी और टर्बो मोड के साथ पेश किया है। इको मोड में इसकी रेंज एकबार फुल चार्ज करने पर 100km है, हालांकि सिटी मोड पर यह स्कूटर 80km और टर्बो मोड पर यह 70km की रेंज देता है। बात फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, DRL , की-लेस स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, वाइडर टायर्स, Hydraulic Disc ब्रेक, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, फाइंड माई व्हीकल अलार्म, USB पोर्ट(2.0 USB) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी इस स्कूटर पर 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-I ऑप्टेमाइज चार्जर तकनीक के साथ आता है जो 5 घंटे में इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम होगा, वहीं 3 घंटे में बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो