नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2022 06:36:05 pm
Ashwin Tiwary
Hero MotoCorp अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च कर रहा है। इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का उत्पादन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित 'ग्रीन' मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा।
Hero MotoCorp Vida Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में कल देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भी अपन पहला कदम रखने जा रहा है। कंपनी Vida ब्रांड के अन्तर्गत अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को कल यानी 7 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida V1 नाम दिया जा सकता है और कंपनी इसे दो वेरिएंट्स V1 Plus और V1 Pro के तौर पर पेश कर सकती है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।