होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा ने हाल ही में मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस की पुष्टि की है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारे बाजार का मूल्यांकन कर रही है और उल्लेख किया है कि, अगले वित्तीय वर्ष के भीतर एक इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया जा सकता है। ET Auto में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल Honda Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे में ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) फैसिलिटी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
यह भी पढें: बिहार के शख्स ने Tata Nano को मॉडिफाई कर बनाया 'हेलिकॉप्टर'
जापानी कंपनी ने इस बात को साफ किया है कि, Honda हमारे बाजार में B2B उत्पाद लाने पर विचार नहीं कर रहा है, बल्कि बैटरी-स्वैपिंग तकनीक का परीक्षण कर रहा है। इसके लिए होंडा ने अपनी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भी स्थापना की है और वर्तमान में बेंगलुरु में तिपहिया वाहनों के साथ पायलट रन कर रही है।

Honda Activa कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में बेस्ट सेलिंग मॉडल है, कंपनी हर महीने लाखों की संख्या में इस स्कूटर की बिक्री करती है। ऐसे में एक्टिवा नेम प्लेट का उपयोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए करना कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। मौजूदा समय में बाजार में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, एथर एनर्जी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, और होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक सीधे तौर पर इन मॉडलों को टक्कर देगी।
स्वेपेबबल बैटरी सिस्टम से लैस होगा स्कूटर:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाली नई Honda Activa Electric में कंपनी स्वेपेबल बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है। इसे सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया जा सकता है, जैसा कि Bounce इलेक्ट्रिक अपने स्कूटरों के लिए करती है। इस स्कूटर की बैटरी को डिस्चार्ज होने पर इसमें आसानी से दूसरे बैटरी को लगाया जा सकेगा और बिना झंझट के आप आसानी से सफर कर सकेंगे। ये भी ख़बर है कि कंपनी इस स्कूटर को बैटरी के साथ और बिना बैटरी के भी चुनने का ऑप्शन दे सकती है।
फिलहाल होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के मैकेनिज्म, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये इंडस्ट्री में सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज और किफायती कीमत में पेश की जा सकती है। बाजार में बजाज चेतक और टीवीएस जैसे स्कूटरों की कीमत तकरीबन 1 से 1.25 लाख रुपये के लगभग है, ऐसी उम्मीद है कि होंडा भी अपने स्कूटर को इसी प्राइस रेंज में पेश करेगी।