कंपनी ने इस दौरान कुल 4,450 यूनिट्स की बिक्री की है, इसमें तीन नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक फ्लीट मैनेजमेंट व्हीकल शामिल है। एक साल पहले, कंपनी के लिए बिक्री परिदृश्य बहुत अलग दिखता था। पिछले साल के फरवरी महीने में कंपनी ने महज 320 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा मासिक बिक्री में भी 12% का इजाफा देखने को मिल रहा है, जनवरी 2022 में कुल 3,951 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
यह भी पढें: वाहन मालिक सावधान! 1 अप्रैल से पहले करा लें ये काम वरना देना होगा भारी जुर्माना
भले ही सेल्स चार्ट में दिग्गज प्लेयर्स के मुकाबले ये नंबर कम लगें, लेकिन व्यक्तिगत सेल्स परफॉर्मेंस के तौर पर ये आंकड़ें कंपनी के प्रोफाइल को और भी मजबूती प्रदान करते हैं। इस साल के शुरुआत में पहले दो महीनों में ही कंपनी ने 8300 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट तेजी से भर रहा है और इस क्षेत्र में कई बड़े प्लेयर एंट्री कर रहे हैं। हाल ही में Ola ने घरेलू बाजार में अपनी नई स्कूटर को पेश किया था।
वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, “दो नए हाई-स्पीड ई-स्कूटर और एक फ्लीट मैनेजमेंट व्हीकल के लॉन्च के साथ, जॉय ई-बाइक देश में सबसे पसंदीदा ईवी ब्रांडों में से एक बन गई है और इससे हमें बहुत गर्व है। अब वित्तीय वर्ष 22 खत्म होने की ओर है और अब तक कंपनी ने बिक्री में 25 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है।