मौजूदा मॉडल की लंबाई 3,995 mm है, नई इलेक्ट्रिक XUV300 को कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। ET में छपी रिपोर्ट के अनुसार साइज में ये एसयूवी काफी बेहतर होगी, जिसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी। राजेश जेजुरिकर, कार्यकारी निदेशक, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को Q4 FY22 वित्तीय परिणामों की घोषणा करने के दौरान एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर एक मजबूत फोकस के साथ, महिंद्रा इस साल 15 अगस्त को यूके में अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का अनावरण करने के लिए तैयार है। 2025 तक देश में नंबर 1 'कोर एसयूवी' निर्माता बनने का लक्ष्य रखने वाली कंपनी की योजना 2027 तक 13 एसयूवी लॉन्च करने की है, जिसमें 8 इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं।
दिलचस्प बात ये है कि, 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में से, चार पूरी तरह से नए लॉन्च होंगे जिनकी उम्मीद 2025 और 2027 के बीच की जा सकती है, जबकि अन्य चार मौजूदा मॉडल्स पर आधारित होंगे। हाल ही में, कंपनी ने मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स के लिए वोक्सवैगन के साथ एक साझेदारी पर भी हस्ताक्षर किया है। इसके तहत कंपनी इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स जैसे इलेक्ट्रिक मोटर्स, बैटरी सिस्टम कंपोनेंट्स और बैटरी सेल इत्यादि को साझा करेगी।
यह भी पढें: जबरदस्त सेफ़्टी के साथ आ रही है नई Mahindra Scorpio
महिंद्रा नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही ICE इंजन वाले मॉडलों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी आने वाली नई Scorpio-N का टीज़र जारी करते हुए कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है। ख़बर है कि कंपनी इसे इसी महीने देश के सामने पेश कर सकती है, औेर बहुत जल्द ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की जाएगी। महिंद्रा के पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से थार, बोलेरो, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां हैं, वर्तमान में, एक्सयूवी700 की बुकिंग के लिए इसका वेटिंग पीरियड 18-24 महीने है।
महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स एकमात्र ऐसा देशी ब्रांड है जो कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी योजनाओं के साथ तैयार है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जिसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने कई अन्य नामों को भी ट्रेडमार्क करवाया है, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने आने वाले इलेक्ट्रिक कारों में कर सकती है। फिलहाल Tata Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है।