सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑपरेशन के लिए घरेलू स्तर पर 10,440 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इस निवेश की पुष्टि सुजुकी और गुजरात सरकार के बीच किए गए समझौता ज्ञापन (MoU) के माध्यम से की गई है। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा की उपस्थिति देखी गई थी।
यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की अनोखी इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी
सुजुकी की योजना है कि वो गुजरात में बैटरियों के उत्पादन के लिए एक नए प्लांट की स्थापना करेगी। इस नई फैक्ट्री का लक्ष्य है कि 2025 तक इसे पूरी तरह से स्टार्ट कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि, अनुमानित इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण उसी कैलेंडर वर्ष में गुजरात प्लांट में किया जाएगा।
मारुति सुजुकी मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का कोडनेम YY8 है और इसे टोयोटा के सहयोग से विकसित किया जाएगा। MSIL का गुजरात में स्थित ये प्लांट भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में कार्य करेगा। दिलचस्प बात ये है कि जापानी जोड़ी का पहला प्रमुख सह-विकसित वाहन जो कि एक ICE यानी पेट्रोल इंजन पर चलने वाला मिडसाइज़ SUV होगा और इसे इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा।
कैसी होगी Maruti की Electric SUV:
हालांकि इस एसयूवी के मैकेनिज्म और तकनीक के बारे में आधिकारिक तौर कोई जानकारी तो नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे टू-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव दोनों कन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें स्थानीय बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। सामान्य तौर पर एक इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में तकरीबन 40 प्रतिशत का हिस्सा केवल बैटरी का होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 48 kWh और 59 kWh की क्षमता के दो बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है। जहां तक कीमत की बात है तो ये भी इस कार के लॉन्च के समय ही बताया जा सकेगा। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी इसकी कीमत को किफायती रखने में सफल होगी, ताकि आम लोगों तक इस कार को पहुंचाया जा सके।