हाई स्पीड स्कूटर होगा Okhi 90
Okhi 90 एक हाई-स्पीड स्कूटर है, जिसे कंपनी बीते कुछ समय से तैयार कर रही है, और इसके टेस्टिंग म्यूल को भी कई बार देखा गया है। बताते चलें, कि ओकिनावा ने ओखी 90 के बारे में इसके अलावा अन्य कोई नई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इंटरवेब पर सामनें आए स्पाई शॉट्स आगामी ओकिनावा ई-स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी जरूर प्रदान करते हैं।
Bajaj Auto और Ola S1 के सेगमेंट में होगा लॉन्च
हमारा मानना है कि यह रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 80kmph और राइडिंग रेंज लगभग 150 किमी प्रति चार्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही यह स्कूटर भारत में लॉन्च के बाद बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, सिंपल वन जैसे स्कूटर का प्रतिद्वंदी होगा। फिलहाल इस स्कूटर की कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इसे प्रतिद्वंद्वियों की कीमत में किफायती रखा जाएगा। यानी Okhi90 की कीमत 1 लाख के भीतर तय की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : लग्जरी कारों के नहीं SUV's के शौकिन हैं Anand Mahindra, गैराज में शामिल हैं ये गाड़ियां
स्पाई शॉट्स में सामनें आया डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो जासूसी शॉट्स से पता चलता है, कि ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक वाइड फ्रंट एप्रन और एलईडी हेडलैंप, क्रोम रियरव्यू मिरर, एक चंकी ग्रैब रेल, एलॉय व्हील और एलईडी टेल लाइट के साथ एक स्टेप-अप पिलियन सीट दी जाएगी। वहीं ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज जैसे आवश्यक रीडआउट की पेशकश करेगा।
बतौर फीचर्स आगामी ओकिनावा ई-स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वाहन अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस के लिए ई-सिम और स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी जाएगी।