scriptOla, Ather and TVS electric scooter prices hike after FAME II Subsidy cut | Ola, TVS और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए महंगे, अब ग्राहकों की जेब होगी ज्यादा ढीली | Patrika News

Ola, TVS और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए महंगे, अब ग्राहकों की जेब होगी ज्यादा ढीली

Published: Jun 01, 2023 07:57:00 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Electric Scooter Price Hike: इस महीने (जून 2023) से फेम सब्सिडी घटने के चलते Ola, TVS और Ather ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने दोपहिया वाहनों के कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं किया है।

electric_scooter.jpg

Electric Scooter Price Hike: 1 जून 2023 से भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना महंगा हो गया है,अब आपको एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इस महीने(जून 2023)से फेम सब्सिडी घटने के चलते Ola,TVS और Ather ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने दोपहिया वाहनों के कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं किया है।

FAME-II सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सरकार की ओर से 40% सब्सिडी दी जा रही थी। लेकिन इसे एक जून 2023 से कम करके 15% कर दिया गया है। ऐसे में जब सब्सिडी घट गई है तो इसके चलते कपनियों को वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है और इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा।




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.