नई दिल्लीPublished: May 26, 2022 10:09:07 am
Bhavana Chaudhary
हालांकि, उपयोगकर्ता ने उस वास्तविक कारण का उल्लेख नहीं किया है जिसके कारण फ्रंट सस्पेंशन टूट गया। लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, कि Ola S1 Pro का आगे का हिस्सा खिलौने की तरह टूट कर बिखर गया।
ओला इलेक्ट्रिक ने बीते साल भारत में अपने दो स्कूटर्स के साथ एंट्री की थी, शुरुआती दौर में कंपनी की लोकप्रियता आसमान छू रही थी। लेकिन साल 2022 कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है। जहां एक तरफ ओला इलेक्ट्रिक अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इतिहास और रिकॉर्ड के नए अध्याय लिखने का दावा कर रही है, वहीं इसके कई ग्राहक स्कूटर की क्वालिटी को लेकर परेशानी बयां कर रहे हैं। हम पहले ही S1 Pro से संबंधित कई मुद्दों की सूचना दे चुके हैं, और यहाँ एक बिल्कुल नया मुद्दा फिर से उभर कर सामने आया है, जो स्कूटर में समस्याओं की लंबी सूची की तरफ संकेत देता है।