इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Best Electric Scooter: ईंधन की कीमतोंं से हैं, परेशान तो अपनाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प, सिंगल चार्ज में चलते हैं 181km

Ola S1 और S1 pro सिंगल चार्ज में क्रमशः 121km और 181km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वहीं चार्जिंग की बात करें तो ओला ई-स्कूटर को होम चार्जर से 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

नई दिल्लीJan 02, 2022 / 10:19 am

Bhavana Chaudhary

Ather 450x Electric Scooter

भारत में जब भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात आती है, तो लोगों के पास ढेरों विकल्प मौजूद होते हैं। जहां कुछ वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी एंट्री दर्ज की, वहीं कुछ दिग्गजों ने अपने वाहन के साथ लोगों को आकर्षित किया। खैर, इतने विकल्पो के साथ लोगों का कंफ्यूज होना बनता है, आज हमारा यह लेख इसी पर है, क्योंकि हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ वाहनों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

 

Ola Electric Scooter

हमारी सूची का पहला स्कूटर स्कूटर देश का लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर को वर्तमान में 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत पर बेचा जा रहा है। Ola S1 और S1 Pro में 8.5kW की पीक पावर और 58Nm के पीक टॉर्क के साथ 2.98kWh या 3.97kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है।

कंपनी का दावा है, कि ये स्कूटर S1 और S1 pro सिंगल चार्ज में क्रमशः 121km और 181km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वहीं चार्जिंग की बात करें तो ओला ई-स्कूटर को होम चार्जर से 4 घंटे, 48 मिनट में वहीं एस1 प्रो को 6.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही ओला का हाइपरचार्जर नेटवर्क 18 मिनट की चार्जिंग के लिए 75 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

 


Ather 450X

भारतीय बाजार में मौजूद दूसरे विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X है, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होती है। एथर 450X में चार राइड मोड हैं- इको, राइड, स्पोर्ट और रैप दिए गए हैं। (Ather 450) 3.3kW मोटर सै लैस है, जो 6kW (8.04bhp) की पॉवर और 26Nm का पीक आउटपुट देता है। एथर 450X का दावा है,कि यह स्कूटर ईको मोड में 85 किमी और राइड मोड के तहत 70 किमी की रेंज देने में सक्षम है। बताते चलें, कि एथर 450X रैप मोड़ में 0-40kmph की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.41 सेकंड का समय लगाता है।

Home / Automobile / Electric Vehicles / Best Electric Scooter: ईंधन की कीमतोंं से हैं, परेशान तो अपनाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प, सिंगल चार्ज में चलते हैं 181km

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.