एक तमिल चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, Ola S1 Pro के मालिक डॉ पृथ्वीराज ने स्कूटर को इसलिए जला दिया क्योंकि वह स्कूटर के परफॉर्मेंस और रेंज से नाखुश थें। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि उन्हें घटना से तीन महीने पहले ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था, लेकिन जब से उन्हें स्कूटर की डिलीवरी मिली थी उसके बाद से ही उन्हें स्कूटर के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढें: Hyundai Creta के मालिक ने किया कंपनी पर केस, 5 साल बाद मिले 3 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वीराज ने स्कूटर के परफॉर्मेंस को लेकर कंपनी में शिकायत भी की थी, स्कूटर की ओला सपोर्ट द्वारा जांच की गई और यह तय किया गया कि यह अच्छी स्थिति में है। वहीं यूजर का दावा है कि स्कूटर की ड्राइविंग रेंज उतनी नहीं है जितनी बताई जा रही है। आज 44 किलोमीटर के बाद उनका स्कूटर खराब हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी स्कूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह घटना तमिलनाडु में अंबुर बाईपास रोड के पास की है।
#VIDEO | அடிக்கடி பழுதான எலக்ட்ரிக் பைக்கை பெட்ரோல் ஊற்றி கொளுத்திய நபர்!
— Sun News (@sunnewstamil) April 26, 2022
திருப்பத்தூர் மாவட்டம் ஆம்பூரில் மருத்துவர் பிரித்விராஜ் என்பவர் எலக்ட்ரிக் பைக்கை பெட்ரோல் ஊற்றி எரித்துள்ளார்#SunNews | #ElectricVehicle | #Fire pic.twitter.com/RBONnpA0Qn
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर लॉन्च के बाद से ही कई बार सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया था, जिसमें ओला एस1 प्रो के एक अन्य मालिक ने दोपहिया वाहन को गधे से बांधकर सड़क पर खींचा था। इतना ही नहीं, मालिक सचिन गिट्टे ने बाकायदा एक बैनर भी स्कूटर के साथ बांधा था, जिसमें लोगों से ओला ई-स्कूटर खरीदने के खिलाफ अपील की गई थी। इससे पहले, ओला के स्कूटर में आग लगने का मामला भी सामने आ चुका है।
यह भी पढें: 10 मई को देश में लॉन्च होगी ये 9-गियर वाली खूबसूबरत कार
बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1,441 इकाइयों के लिए एक रिकॉल जारी किया था। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि, "एक पूर्व-उपाय के रूप में, हम उस विशिष्ट बैच में स्कूटरों की विस्तृत जांच करेंगे और इसलिए 1,441 वाहनों की स्वैच्छिक वापसी जारी कर रहे हैं।" इसके अलावा, इलेक्ट्रिक दो- व्हीलर निर्माता ने कहा, "इन स्कूटरों का हमारे इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ ही सुरक्षा प्रणालियों की भी गहन जांच की जाएगी।"