script130 km की रेंज के साथ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च! कीमत इतनी कि तुरंत खरीदने को करेगा मन | Pure EV ecoDryft most affordable electric bike launched at Rs 99,999 with 130km range | Patrika News

130 km की रेंज के साथ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च! कीमत इतनी कि तुरंत खरीदने को करेगा मन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 12:03:29 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 
प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV2W) कंपनी Pure EV ने अपनी कम्यूट इलेक्ट्रिक बाइक, इकोड्राईफ्ट (ecoDryft) की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली, राज्य सब्सिडी सहित) रखी है।

pure_ev.jpg

 

प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV2W) कंपनी Pure EV ने अपनी कम्यूट इलेक्ट्रिक बाइक, इकोड्राईफ्ट (ecoDryft) की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली, राज्य सब्सिडी सहित) रखी है। इस समय यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है और डेली यूज़ के लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है। कंपनी ने इसे डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह बाइक 130km की रेंज प्रदान करेगी।

सिंपल डिजाइन

PURE EV की नई ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन सिंपल है और यह दिखने में काफी अच्छी नज़र आ रही है, इससे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे रोजाना के कामों में इस्तेमाल कर पायें, या ऑफिस लेकर जायें। इसमें एंगुलर हेडलैंप, फाइव-स्पोक अलॉय व्हील, सिंगल-पीस सीट आदि दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगी। ये सभी कलर्स इसके डिजाइन पर मैच करते हैं जिससे बाइक काफी अच्छी नज़र आती है।

यह भी पढ़ें: मारुति की इस कार का आ रहा है Xtra Edition, 34 km का देती है माइलेज, लीक हुए फीचर्स

फुल चार्ज में 130 km चलेगी

PURE EV के अनुसार, ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 सर्टिफाइड है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 130 km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। हालांकि अभी इसके इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। मगर दावा किया जा रहा है कि टॉप स्पीड 75 km प्रति घंटा है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो