scriptPURE EV Launches ePluto 7G Pro at INR 94,999 range 150km in full charge | 95 हजार में लॉन्च हुआ ये पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 150 किलोमीटर | Patrika News

95 हजार में लॉन्च हुआ ये पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 150 किलोमीटर

Published: May 12, 2023 02:57:07 pm

Submitted by:

Bani Kalra

PURE EV: भारत में EV का बाजार न सिर्फ काफी बड़ा होने वाला है बल्कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। ऐसे में मार्केट को समझते हुए और ग्राहकों के लिए PURE EV ब्रांड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ePluto 7G Pro को लॉन्च किया है…


pure_ev.jpg
PURE EV


PURE EV ePluto 7G Pro:
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कई मॉडल आपको देखने को मिल जायेंगे, अब धीरे-धीरे EV सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए-नए ब्रांड्स आपको देखने को मिल जायेंगे। अब चूंकि भारत में EV का बाजार न सिर्फ काफी बड़ा होने वाला है बल्कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। ऐसे में मार्केट को समझते हुए और ग्राहकों के लिए PURE EV ब्रांड ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ePluto 7G Pro को लॉन्च किया है जोकि एक किफायती रेंज का स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत 94,999 रुपये है और इसे आप Matte Black, Grey और White कलर में खरीद सकते हैं। आइये जानते है इस नए मॉडल के फीचर्स और इसकी रेंज के बारे में...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.