290 किलोमीटर की मिल सकती है रेंज!
सोर्स के मुताबिक Renault Kwid Electric में 26.8 kWh का बैटरी पैक लगा होगा जोकि फुल चार्ज में 290 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। उम्मीद है कि इसकी टॉप स्पीड टॉप स्पीड 125 kmph होगी। यह इलेक्ट्रिक कार 44 bhp की पावर और 125 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकती है। यह DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो पायेगी। हलाकि कंपनी की तरह से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
कब होगी भारत में लॉन्च
अब भारत में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को कब तक उतारा जाएगा इस बारे में कोई अहम् जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा अनुमान है कि इसे अगले कुछ महीनों के भीतर उतारा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है, जबकि अन्य रिपोर्ट्स की माने तो इसे 7 लाख रुपये किन शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। रेनो क्विड इलेक्ट्रिक के बारे में यहां दी गई सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स के आधार पर है, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।