scriptफेस्टिव सीजन से पहले टाटा लॉन्च करेगी Punch इलेक्ट्रिक! रेंज और कीमत हुई लीक | Tata motors could launch the Punch EV by September 2023 | Patrika News

फेस्टिव सीजन से पहले टाटा लॉन्च करेगी Punch इलेक्ट्रिक! रेंज और कीमत हुई लीक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 09:04:25 am

Submitted by:

Bani Kalra

Punch Electric launch: टाटा पंच इलेक्ट्रिक अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। हालाकि कंपनी के पास अभी भी Pure EV Platform नहीं है, लेकिन भविष्य में इसकी हम उम्मीद कर सकते हैं।

tata_punch_ev.jpg

सांकेतिक तस्वीर


Tata Punch Electric launch:
भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने में टाटा मोटर्स ने महारथ हासिल कर ली है..टाटा की ही वजह से अब मिडिल क्लास वर्ग भी इलेक्ट्रिक कारों लो खरीदने में सक्षम है। इस समय कंपनी के पास Tiago EV, Tigor EV, Nexon EV Prime और Nexon EV MAX जैसी किफायती इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। इन वाहनों की बिक्री भी खूब हो रही है, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और मॉडल शामिल हो रहा है।

जी हां Tata Punch EV अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। हालाकि कंपनी के पास अभी भी Pure EV Platform नहीं है, लेकिन भविष्य में इसकी हम उम्मीद कर सकते हैं। आइये जानते हैं नई पंच इलेक्ट्रिक से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां…

tata_punch_ev.jpg


कब होगी लॉन्च:

रिपोर्ट्स और सोर्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट SUV Punch का इलेक्ट्रिक अवतार इस साल सितम्बर तक लॉन्च कर देगी.. ताकि फेस्टिव सीजन में इसकी सेल का फायदा कंपनी को मिल सके..हाल ही में यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। Spy तस्वीरों में इस कार के टायर्स और इंटीरियर को साफ़ देखा गया है। नए मॉडल में Apollo के टायर्स दिए गये हैं…इसके अलावा इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं, लेकिन इंटीरियर में ब्लू लाइन शेड देखने को मिलेगी जोकि टाटा की अन्य EV कारों में भी है…

सोर्स के मुताबिक Punch EV की कीमत भी 10 लाख से कम होने की सम्भावना है। वैसे प्रोडक्शन मॉडल रेडी है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इस नए EV मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है।



फुल चार्ज में चलेगी 300km!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Tata Punch EV में भी Nexon EV और Tigor EV की तरह ही Ziptron टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। नई Punch EV में 55Kw का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kW की लीथियम आयन बैटरी पैक मिल सकता है। यह इंजन 74bhp पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। माना जा रहा है कि नई Tata Punch EV फुल चार्ज में 300 km तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

गले महीने आ रही हैं ये शानदार कारें लिस्ट मारुति भी है शामिल




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो