Published: Jun 01, 2023 09:04:25 am
Bani Kalra
Punch Electric launch: टाटा पंच इलेक्ट्रिक अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। हालाकि कंपनी के पास अभी भी Pure EV Platform नहीं है, लेकिन भविष्य में इसकी हम उम्मीद कर सकते हैं।
Tata Punch Electric launch: भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने में टाटा मोटर्स ने महारथ हासिल कर ली है..टाटा की ही वजह से अब मिडिल क्लास वर्ग भी इलेक्ट्रिक कारों लो खरीदने में सक्षम है। इस समय कंपनी के पास Tiago EV, Tigor EV, Nexon EV Prime और Nexon EV MAX जैसी किफायती इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। इन वाहनों की बिक्री भी खूब हो रही है, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और मॉडल शामिल हो रहा है।
जी हां Tata Punch EV अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। हालाकि कंपनी के पास अभी भी Pure EV Platform नहीं है, लेकिन भविष्य में इसकी हम उम्मीद कर सकते हैं। आइये जानते हैं नई पंच इलेक्ट्रिक से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां...