Published: Jun 02, 2023 04:01:38 pm
Bani Kalra
Nexon EV MAX XZ+ LUX को अब अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है, 40.5 kWh बैटरी पैक मिलता है जोकि फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है ।
Tata Nexon EV MAX Upgraded: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Nexon EV MAX XZ+ LUX को अब बड़े डिस्प्ले के साथ अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है। Nexon EV MAX XZ+ LUX में अब आपको 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा, और खास बात यह है कि इस तरह का फीचर आपको सिर्फ प्रीमियम लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है।
यह एक TFT हाई रेजुलुशन HD डिस्प्ले कई फीचर्स से लैस है, यह 180+ वोइस कमांड्स, HD रियर कैमरा और वायरलैस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। अपग्रेड Nexon EV MAX XZ+ LUX की एक्स-शो रूम कीमत 18.79 लाख रुपये है । आइये जानते हैं इसकी रेंज और अन्य खुबियों के बारे में..