scriptTata Motors launches the upgraded Nexon EV MAX XZ+ LUX with 10.25 inch Infotainment Screen | Tata Nexon EV MAX में अब शामिल हुआ ये खास फीचर्स, लग्जरी कार वाला आयेगा फील, कीमत महज इतनी | Patrika News

Tata Nexon EV MAX में अब शामिल हुआ ये खास फीचर्स, लग्जरी कार वाला आयेगा फील, कीमत महज इतनी

Published: Jun 02, 2023 04:01:38 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Nexon EV MAX XZ+ LUX को अब अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है, 40.5 kWh बैटरी पैक मिलता है जोकि फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है ।

tata_nexon_max.jpg


Tata Nexon EV MAX Upgraded:
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Nexon EV MAX XZ+ LUX को अब बड़े डिस्प्ले के साथ अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है। Nexon EV MAX XZ+ LUX में अब आपको 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा, और खास बात यह है कि इस तरह का फीचर आपको सिर्फ प्रीमियम लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है।

यह एक TFT हाई रेजुलुशन HD डिस्प्ले कई फीचर्स से लैस है, यह 180+ वोइस कमांड्स, HD रियर कैमरा और वायरलैस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। अपग्रेड Nexon EV MAX XZ+ LUX की एक्स-शो रूम कीमत 18.79 लाख रुपये है । आइये जानते हैं इसकी रेंज और अन्य खुबियों के बारे में..




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.