इसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर, सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन, अपसाइड-डाउन फोर्क और मोनो-शॉक रियर की सुविधा होगी। यह 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर महज 4.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ट्रौव मोटर के हाइपर-मैक्सी एच2 मैक्सी स्कूटर में 14 इंच का व्हील दिया जा रहा है। पूरी तरह से भारत में बनने के चलते इस स्कूटर की कीमत कम से कम रहने की उम्मीद होगी।
Trouve H2 मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो कि, 4.8 kW से लेकर 7.9 kW तक की क्षमता का पावर जेनरेट करता है। हालांकि अभी इस स्कूटर के बैटरी पैक के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी।
फिलहाल कंपनी 3 अलग-अलग मैक्सी स्कूटरों पर काम कर रही है, जिन्हें अगले साल तक पेश किए जाने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर ऑल-एलईडी हेडलाइट्स के साथ ही 4G कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस होगा और चालक को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी का भी लाभ देगा। दावा किया जा रहा है कि इसमें Google फंक्शन को भी शामिल किया जाएगा, जो कि इसका यूजर एक्सपिरिएंस को और भी शानदार करेगा।
दोगुनी रफ़्तार से बिक रही है ये सस्ती सेडान कार! कीमत 6 लाख से कम देती है 27Km का माइलेज
कंपनी का यह भी कहना है कि वह सीड फंडिंग में 30 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाएगी। Trouve Motor के संस्थापक अरुण सनी ने कहा, "भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। अकेले 2021 में, इसने 132% की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की, यह दर्शाता है कि 2022 और भी बेहतर होगा। और हमारे इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल इस विकास पथ में योगदान करना है, बल्कि और अधिक नए मॉडलों को पेश किया जाएगा।"