scriptबिहार लोक सेवा आयोग में नए साल में होगी 1149 बैकलॉग पदो पर बहाली | BiharPublic Service Commission will in the new year 1149 backlog posts restoration | Patrika News

बिहार लोक सेवा आयोग में नए साल में होगी 1149 बैकलॉग पदो पर बहाली

Published: Jan 01, 2016 11:51:00 am

बिहार लोक सेवा आयोग 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

BPSC

BPSC

बिहार। लोक सेवा आयोग में प्रदेश में 238 पदों के लिए अंग्रेजी विषय का इंटरव्यू खत्म हो चुका है। इसके बाद विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 1,149 बैकलॉग पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी। बिहार के युवाओं के लिए यह वैकेंसी नए साल में किसी तौहफे से कम नहीं है। बिहार लोक सेवा आयोग 56वीं से 59वीं की मेंस परीक्षा के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जिनमें 737 पदों के लिए पीटी परीक्षा में करीब 28 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं।


वहीं जनवरी में ही राज्य कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय 3,616 पदों का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद जहां स्नातक स्तरीय पदों के लिए मेंस परीक्षा का आयोजन होगा। 12 हजार से ज्यादा इंटरस्तरीय पदों के लिए पीटी परीक्षा होगी। जानकारी के अनुसार सितंबर 2014 से ही आवेदन लिये गये थे. सरकारी स्कूलों में भी बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होगी। हाइकोर्ट के निर्देश के बाद 34,540 कोटि के 2,213 पदों पर वेतनमान वाले शिक्षक बहाल होंगे। विभाग ने एसएससी को रिक्तियां भेज दी है।

हाइ व प्लस टू स्कूलों के करीब 30 हजार पदों को भरने के लिए 2016 में विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) ली जाएगी। इसके साथ-साथ प्रारंभिक

स्कूलों में रिक्त करीब 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी फिर से आवेदन लिए जाएंगे। बीते दिनों सीएम नीतीश ने ऐलान किया था कि अब यह जरूरी नहीं कि शिक्षक केवल बिहार के ही हों। सहकारिता विभाग में भी 5000 मैनेजर और क्लर्क की बहाली की जाएगी। जबकि 7000 नर्सों की नियुक्ति भी नए साल में शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो