script68th Filmfare Awards 2023 Alia Bhatt for Gangubai Kathiawadi and Rajkumar Rao for Badhaai Do win Best Actor Award | 68th Filmfare Awards 2023 : आलिया भट्ट और राजकुमार राव को मिला बेस्ट एक्‍टर अवॉर्ड, देखें व‍िनर्स की पूरी लिस्ट | Patrika News

68th Filmfare Awards 2023 : आलिया भट्ट और राजकुमार राव को मिला बेस्ट एक्‍टर अवॉर्ड, देखें व‍िनर्स की पूरी लिस्ट

locationमुंबईPublished: Apr 28, 2023 09:03:10 am

Submitted by:

Jyoti Singh

68th Filmfare Awards 2023 : 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है। मुंबई में गुरुवार शाम को सलमान खान ने अवाॅर्ड शो को होस्‍ट किया। इस दौरान फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' और 'बधाई दो' का बोलबाला रहा। जहां गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने 10 पुरस्‍कार जीते तो वहीं बधाई दो को 6 अवॉर्ड मिले हैं।

68th_filmfare_awards_2023_alia_bhatt_for_gangubai_kathiawadi_and_rajkumar_rao_for_badhaai_do_win_best_actor_award.png
इंडियन सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवाॅर्ड 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है। मुंबई में 27 अप्रैल की शाम जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आगाज हुआ। जहां कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस फंक्शन में पहुंचकर चार चांद लगा दिए। कई स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तो कई स्टार्स ने कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किए। इस साल 68वें हुंडई फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2013 की मेजबानी सुपरस्‍टार सलमान खान (Salman Khan) ने की। जिनका साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पाॅल ने दिया। अवाॅर्ड शो में राजकुमार राॅव (Rajkumar Rao) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का बोलबाला रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.