script

‘बाहुबली-2’ के बाद ‘दंगल’ ने छुआ 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा, भारत के आकंडे को चीन ने किया पार

Published: May 16, 2017 11:01:00 am

Submitted by:

guest user

‘बाहबुली-2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है तो वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में नए रिकॉर्ड बना रही हैै। चीन में जहां ये आंकड़ा 400 करोड़ के पार पहुंच गया है तो वहीं दुनियाभर में भारत और चीन समेत फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंच गया है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना चुकी एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ का दबदबा अभी भी बरकरार है। ‘बाहुबली-2’ ने कमाई के ऐसे आयाम बनाए है कि कोई भी भारतीय फिल्म इसके आस-पास भी नहीं आती है। ऐसे में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली-‘2 के राज को बरकरार रखते हुए आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ पड़ौसी देश चीन में सफलता के झंडे लहरा रही है। ‘बाहबुली-2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है तो वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में नए रिकॉर्ड बना रही हैै।
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। चीन में ‘दंगल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है औऱ अब इसकी नजर 500 करोड़ के जादुई आकंडे को छूने की है। चीन में जहां ये आंकड़ा 400 करोड़ के पार पहुंच गया है तो वहीं दुनियाभर में भारत और चीन समेत फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म दंगल का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1100 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है और चीन में अभी भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है।
https://twitter.com/hashtag/Dangal?src=hash
‘बाहुबली-2’ के बाद आमिर खान की ‘दंगल’ दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ और ‘3 इडियट्स’ को भी चीन में जबरदस्त सफलता मिली थी, लेकिन दंगल को चीनी दर्शकों ने इतना पसंद किया कि कमाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ भारत में पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी जबकि चीन में यह फिल्म 4 महिने बाद 3 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही 396.63 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।
https://twitter.com/hashtag/Dangal?src=hash
चीनी दर्शकों में फिल्म ‘दंगल’ का क्रेज भारचीय दर्शकों से भी ज्यादा नजर आ रहा है। उसी का नतीजा है कि फिल्म ने भारत में अपने लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई चीन में कर ली है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ की कुल कमाई 387.38 करोड़ रही थी, वहीं चीन में यह आंकड़ा 400 करोड़ पार कर चुका है। वह बात अलग है कि भारत में यह फिल्म 5,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जबकि चीन में यह बहुत बड़े पैमाने पर यानी 9,000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। अपनी फिल्म दंगल का प्रमोशन करने आमिर खान खुद चीन गए थे।
https://twitter.com/hashtag/Dangal?src=hash
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भी चीन में रिलीज की जाएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब रहती है या नहीं। 

ट्रेंडिंग वीडियो