scriptactress who makes smile on face after struggle | लोगों ने सताया, ये बांट रहीं हंसी का खजाना | Patrika News

लोगों ने सताया, ये बांट रहीं हंसी का खजाना

locationजयपुरPublished: May 06, 2019 06:27:54 pm

Submitted by:

manish singh

भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक और अदाकारा वीरा मिंडी चोकालिंगम (मिंडी कैलिंग) तमिलनाडू से हैं। 1979 में परिवार अमरीका चला गया जहां इनका जन्म हुआ। कैंब्रिज से स्कूली शिक्षा पूरी की है। अमरीका के डार्टमाउथ कॉलेज से प्ले राइटिंग में स्नातक किया है।

mindy kailing, actress, laughter, film, released,

भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक और अदाकारा वीरा मिंडी चोकालिंगम (मिंडी कैलिंग) तमिलनाडू से हैं। 1979 में परिवार अमरीका चला गया जहां इनका जन्म हुआ। कैंब्रिज से स्कूली शिक्षा पूरी की है। अमरीका के डार्टमाउथ कॉलेज से प्ले राइटिंग में स्नातक किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.