scriptलोगों ने सताया, ये बांट रहीं हंसी का खजाना | actress who makes smile on face after struggle | Patrika News
मनोरंजन

लोगों ने सताया, ये बांट रहीं हंसी का खजाना

भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक और अदाकारा वीरा मिंडी चोकालिंगम (मिंडी कैलिंग) तमिलनाडू से हैं। 1979 में परिवार अमरीका चला गया जहां इनका जन्म हुआ। कैंब्रिज से स्कूली शिक्षा पूरी की है। अमरीका के डार्टमाउथ कॉलेज से प्ले राइटिंग में स्नातक किया है।

जयपुरMay 06, 2019 / 06:27 pm

manish singh

mindy kailing, actress, laughter, film, released,

लोगों ने सताया, ये बांट रहीं हंसी का खजाना

भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक और अदाकारा वीरा मिंडी चोकालिंगम (मिंडी कैलिंग) तमिलनाडू से हैं। 1979 में परिवार अमरीका चला गया जहां इनका जन्म हुआ। कैंब्रिज से स्कूली शिक्षा पूरी की है। अमरीका के डार्टमाउथ कॉलेज से प्ले राइटिंग में स्नातक किया है।

इनकी लिखी कॉमेडी फिल्म ‘लेट नाइट’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। अमेजन स्टूडियो इस फिल्म को 7 जून को रिलीज करेगा। इस फिल्म के प्रसारण अधिकार देने के लिए करीब 92 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। फिल्म का निर्देशन निशा गंतारा ने किया है। 19 की उम्र में इंर्टन के तौर पर कॅरियर शुरू किया जहां इन्हें भारतीय होने की वजह से मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। लोगों के बर्ताव से इन्हें लगा कि सब इनके खिलाफ हैं। कॉलेज पूरा होने के बाद न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर चली गई जहां प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर नौकरी शुरू की जिसे इन्होंने बेहद तनावपूर्ण बताया था। इसी दौरान इन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी करना शुरू किया था। अगस्त 2002 में इन्होंने मैट एंड बेन नाम प्ले के लिए काम किया जिसकी पटकथा अपने दोस्त के साथ तैयार की थी। इस प्ले को टाइम मैगजीन ने टॉप-10 प्ले इवेंट में शामिल किया था।

प्ले ने इन्हें नए मुकाम पर पहुंचाया

प्ले एक्टिंग ने इन्हें मनोरंजन की दुनिया में नई पहचान दी। 2002 के न्यूयॉर्क इंटरनेशनल फ्रिंज फेस्टिवल में इस प्ले की धूम रही। 2012 में ‘द माइंडी प्रोजेक्ट’ के तहत इन्होंने एक अंग्रेजी इंटरटेनमेंट चैनल के लिए स्टैंडअप कॉमेडी शो शुरू किया। आज पूरी दुनिया इन्हें इनकी लेखनी और एक्टिंग के लिए जानती है और सबसे चर्चित कलाकार बन गई हैं।

खेल में लगाती हैं पैसा

कैलिंग इंटरटेनमेंट के साथ खेल की दुनिया से भी जुड़ी हैं। ब्रिटेन की फुटबॉल टीम वेल्स में इनका एक प्रतिशत शेयर है। इनकी योजना कमजोर टीमों में पैसा लगाकर उन्हें आगे बढ़ाना है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनके साथ काम शुरू करने वाली हैं। 2012 में टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में इन्हें रखा था। 2014 में एक मैगजीन ने इन्हें वीमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया था।

Home / Entertainment / लोगों ने सताया, ये बांट रहीं हंसी का खजाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो