scriptAdipurush Star Cast Fees know Prabhas Kriti Sanon Saif Ali Khan how much fees charged for OM Raut Film | आदिपुरुष के लिए प्रभास ने लिए 100 करोड़ तो कृति सेनन को मिली इतनी फीस! जानें किसने कितने बटोरे | Patrika News

आदिपुरुष के लिए प्रभास ने लिए 100 करोड़ तो कृति सेनन को मिली इतनी फीस! जानें किसने कितने बटोरे

locationमुंबईPublished: Mar 30, 2023 01:49:42 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Adipurush Star Cast Fees : प्रभास की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर राम नवमी के अवसर पर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में एक्टर श्रीराम और कृति सेनन माता सीता के रोल में नजर आ रही हैं। इस रोल को प्ले करने के लिए फिल्म की स्टार कास्ट ने मोटी फीस चार्ज की है।

adipurush_star_cast_fees_know_prabhas_kriti_sanon_saif_ali_khan_how_much_fees_charged_for_om_raut_film.png
Adipurush New Poster : बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) एक बार फिर सुर्खियों में है। राम नवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर (Adipurush New Poster) जारी किया गया है। जिसमें प्रभास प्रभु श्रीराम के रोल में हैं जबकि एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता के रोल में दिख रही हैं। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में दिखे। पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी जारी कर दी है। 'आदिपुरुष' को 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबली रिलीज की जाएगी। हालांकि पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान ने कितनी मोटी फीस वसूली है। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं....
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.