scriptDrishyam 2 box office: कहानी सात साल बाद…सस्पेंस और थ्रिल के साथ रोमांच से भरपूर | Ajay Devgn's Drishyam 2 is showing a decent response at the box office | Patrika News

Drishyam 2 box office: कहानी सात साल बाद…सस्पेंस और थ्रिल के साथ रोमांच से भरपूर

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2022 01:48:24 pm

Submitted by:

sangita chaturvedi

दृश्यम 2 की यूएसपी है क्लाइमैक्स

कहानी सात साल बाद...सस्पेंस और थ्रिल के साथ रोमांच से भरपूर

कहानी सात साल बाद…सस्पेंस और थ्रिल के साथ रोमांच से भरपूर

दृश्यम (2015) का सीक्वल दृश्यम 2 इसी टाइटल की मलयालम फिल्म का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में फस्र्ट हाफ में बिल्ड-अप जरा धीमा है, मगर इंटरवल तक आते-आते कहानी सरपट दौड़ने लगती है। ट्विस्ट व turnsसे अंत तक सस्पेंस और थ्रिल की बयार बहती रहती है। फिल्म की यूएसपी यानी असल जान इसका दिलचस्प क्लाइमैक्स है। फिल्म में कुछ कमियां भी हैं, पर सूझबूझ से बुने गए ट्विस्ट उनसे ध्यान भटका देते हैं। फिल्म रोमांच से भरपूर है, पर फिर भी यह दृश्यम जैसी नहीं है।

कहानी सात साल बाद… यह है केबल ऑपरेटर विजय सालगांवकर अब सिनेमा हॉल मालिक भी बन चुका है। वह फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता है। स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार है। हालांकि विजय की पत्नी और बेटी के दिमाग को अतीत के काले सच के जाल ने जकड़ रखा है। इस कारण वे डरी-सहमी रहती हैं। उधर, मीरा के दोस्त व गोवा के नए आइजी तरुण अहलावत के नेतृत्व में पुलिस गड़े मुर्दे को उखाडऩे के लिए सबूत ढूंढ रही है…।

स्टोरी में ट्विस्ट हैं। निर्देशक अभिषेक ने ईमानदारी व अनुशासित तरीके से काम को अंजाम दिया है। बैकग्राउंड स्कोर रोमांचक है। अजय ने दृश्यम में विजय का किरदार जहां छोड़ा था, वहीं से पकड़ा है। लुक जरूर बदला है, लेकिन मैजिक बनाए रखा है। अक्षय की सहज एक्टिंग इम्प्रेसिव है। तब्बू जबरदस्त हैं, पर स्क्रीन टाइम कम है। श्रिया व इशिता अपने रोल में फिट हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो