script35 साल पहले इस श्ख्स ने नहीं की होती मदद तो आज जिंदा नहीं होते अमिताभ बच्चन | amitabh bachchan reveals how bal thackeray saved his life before 35 ye | Patrika News

35 साल पहले इस श्ख्स ने नहीं की होती मदद तो आज जिंदा नहीं होते अमिताभ बच्चन

locationमुंबईPublished: Jan 22, 2019 09:19:47 am

Amitabh Bachchan on Bal Thackeray बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि बाल ठाकरे का उनके जीवन में अहम योगदान रहा है। वे आज बाल ठाकरे की वजह से ही जिंदा है।

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में नवाज ने ठाकरे की भूमिका निभाई है। वे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बाल ठाकरे ना सिर्फ महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता रहे हैं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में रहे हैं। उनकी छवि एक सशक्त नेता की थी। आज भी महाराष्ट्र के लोगों के बीच ठाकरे के लिए काफी सम्मान है।

 

amitabh bachchan

ठाकरे ने दिया था अमिताभ को जीवनदान
हाल ही में फिल्म ‘ठाकरे’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान अमिताभ बच्चन ने 35 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया है। ठाकरे के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके जीवन में ठाकरे का अहम योगदान रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने बताया कि किस तरह उनके मुश्किल वक्त में बाल ठाकरे ने उनकी मदद की थी। दरअसल, उन्होंने 35 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कुली’ के दौरान हुए एक हादसे के वाकया को साझा करते हुए बताया कि फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक सीन में वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने की सख्त जरूरत थी। मगर खराब मौसम की वजह से कोई एम्बुलेंस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में बाल ठाकरे ने उनकी मदद की थी और उन्हें शिवसेना की एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था।’

 

amitabh bachchan

ठाकरे उस समय मदद नहीं करते तो शायद आज मैं जिंदा…!
अमिताभ ने कहा, ‘बाल ठाकरे ने तब मेरी मदद की जब मुझे मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी। अगर वे उस दिन मदद ना करते तो शायद आज मैं जिंदा नहीं होता।’

 

amitabh bachchan

25 जनवरी को रिलीज होगी ‘ठाकरे’
फिल्म ‘ठाकरे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों के बीच बाल ठाकरे की इमेज किसी हीरो की तरह ही है। फिल्म की देशभर में खूब माउथ पब्लिसिटी हो रही है। नवाज की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में उनके अपोजिट अमृता राव नजर आएगी जो 25 जनवरी को रिलीज होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो