scriptAngoori Bhabhi in a new hottie avatar | अंगूरी बनी बिंदास लेडी बाउंसर, जमकर ये किसको मारे मुक्के ? | Patrika News

अंगूरी बनी बिंदास लेडी बाउंसर, जमकर ये किसको मारे मुक्के ?

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 03:59:42 pm

Submitted by:

sangita chaturvedi

भोली-भाली अंगूरी बन जाती हैं एक बोल्ड और बिंदास लेडी बाउंसर...

अंगूरी बनी बिंदास लेडी बाउंसर, जमकर ये किसको मारे मुक्के ?
अंगूरी बनी बिंदास लेडी बाउंसर, जमकर ये किसको मारे मुक्के ?
एण्डटीवी का कल्ट क्लासिक कॉमेडी शो अपनी हास्यप्रद और आनंद देने वाली कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी नहीं चूकता है। हाल में दिखाई गई कहानी में मासूम और भोली-भाली अंगूरी भाबी, जिनका किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं, एक बोल्ड और बिंदास लेडी बाउंसर बन जाती हैं। एक बाजार में विभूति से बात करते वक्त, एक चोर नारंग का पैसा चुरा लेता है और भागने की कोशिश करता है। अंगूरी उसे पकड़ लेती है और पीटने लगती है। उसकी बहादुरी से प्रभावित होकर क्लब का मालिक नारंग उसे अपने क्लब में महिला बाउंसर बना देता है।’’
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.