हॉलीवुड

Oscar 2024 में इस सिंगर ने रचा इतिहास, बोलीं- ‘कल रात मुझे…’

Oscar 2024: ऑस्कर 2024 इस समय सुर्खियों में हैं। इस दौरान सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने ऑस्कर (Oscar) में इतिहास रच दिया है।

Mar 11, 2024 / 10:08 am

Riya Chaube

बिली एलीश ने ऑस्कर में बनाई हिस्ट्री

Oscar 2024: बिली इलिश (Billie Eilish) ने हिट फिल्म ‘बार्बी’ (Barbie) के साउंडट्रैक ‘व्हाट वाज़ आई मेड फॉर’ (What was I made for) के साथ बेस्ट सांग ट्रॉफी (Best Song Trophy) के लिए अपना दूसरा अकादमी पुरस्कार जीतकर ऑस्कर इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली।



22 साल की उम्र में सिंगर बिली इलिश (Billie Eilish) और उनके 26 उम्र के सिंगर भाई फिनीस ओ’कोनेल Finneas O’Connell ने हिस्ट्री बना दी है। ऑस्कर विनर भाई-बहन बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल ने संडे की रात बेस्ट सांग ट्रॉफी (Best Song Trophy) के सबसे कम उम्र के दो बार विजेता बनकर ऑस्कर इतिहास रच दिया। बिली और फिनीस ने गीत ‘व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?’ के लिए अवॉर्ड जीता, जो की ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी’ (Barbie) का है।



यह भी पढ़ें

बिना कपड़े पहने ऑस्कर के स्टेज पर पहुंचा ये एक्टर, बड़े से बड़े स्टार के उड़े होश





OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


ऑस्कर जीतते हुए इलिश ने कहा, “कल रात मुझे इस बारे में एक सपना आया था। मैं बेहद भाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह अवॉर्ड उनके लिए है जो इस फिल्म से प्रभावित थे। यह कितना अविश्वसनीय है।”




Home / Entertainment / Hollywood News / Oscar 2024 में इस सिंगर ने रचा इतिहास, बोलीं- ‘कल रात मुझे…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.