scriptसपना चौधरी और राहुल गांधी को लेकर इस बीजेपी नेता ने दिया ऐसा भद्दा बयान, हो सकता है बवाल | BJP leader Surendra singh statement over Sapna chaudhary congress join | Patrika News

सपना चौधरी और राहुल गांधी को लेकर इस बीजेपी नेता ने दिया ऐसा भद्दा बयान, हो सकता है बवाल

locationमुंबईPublished: Mar 24, 2019 04:51:25 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

सपना के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर एक बीजेपी विधायक ने ऐसा बयान दिया है कि बवाल हो सकता है।

Sapna chaudhary

Sapna chaudhary

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी या हरियाणा में किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। पहले सपना को मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के सामने उतारने की अटकलें थीं लेकिन कांग्रेस ने वहां से महेश पाठक को मैदान में उतार दिया है।

सपना के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर एक बीजेपी विधायक ने ऐसा बयान दिया है कि बवाल हो सकता है। दरअसल, अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से जब सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने सपना की तुलना सोनिया गांधी से की।

सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर इस बीजेपी नेता ने राहुल-सपना पर दिया ऐसा भद्दा बयान, हो सकता है बवाल!
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘राहुलजी भी अपनी कुल-परंपरा को आगे बढ़ाएं यह अच्छी बात है। उनकी माताजी (सोनिया गांधी) भी इटली में इसी पेशे से थीं और आज फिर सपना को भी उन्होंने अपना बना लिया। मैं तो धन्यवाद दूंगा राहुलजी को कि जैसे आपके पिताजी (राजीव गांधी) ने सोनियाजी को अपना बना लिया, आप भी आज भारत की राजनीति में सपना को अपना बनाकर के राजनीतिक नई पारी की शुरुआत करें।’

 

सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर इस बीजेपी नेता ने राहुल-सपना पर दिया ऐसा भद्दा बयान, हो सकता है बवाल!

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की जनता कभी भी नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं देती। इसलिए नर्तकी के आने से भारतीय राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा,’मुझे खुशी है कि अब राहुलजी नेताओं पर भरोसा हटा करके नर्तकी पर भरोसा करना चालू कर दिए। अच्छा तो सबसे अच्छा यह हो गया है अब सास और बहू दोनों ही एक ही कल्चर और एक ही पेशे से रहेंगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो