scriptस्वास्थ्यकर्मियों-पुलिस पर पथराव, बॉलीवुड से आया ऐसा रिएक्शन, हेमा ने बताया शर्मनाक तो जावेद अख्तर बोले-एकजुट होकर… | Bollywood celebs reaction on attack over medical team and police | Patrika News

स्वास्थ्यकर्मियों-पुलिस पर पथराव, बॉलीवुड से आया ऐसा रिएक्शन, हेमा ने बताया शर्मनाक तो जावेद अख्तर बोले-एकजुट होकर…

locationमुंबईPublished: Apr 05, 2020 12:17:42 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

ऋषि कपूर ने इस मुश्किल घड़ी में सभी से सहयोग करने की अपील की।

Rishi Kapoor

Rishi Kapoor

बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इंदौर, हैदराबाद और अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों पर इन दिनों हुए हमले व पथराव की घटना की निंदा की।

अभिनेता ऋषि कपूर ने इस मुश्किल घड़ी में सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लिखा, किसी भी सामाजिक स्थिति व विश्वास से ताल्लुक रखने वाले सभी भाई-बहनों से एक अपील है। कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या भड़कावे का सहारा न लें। डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस इत्यादि अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचा रहे हैं। हमें साथ में मिलकर कोरोना वायरस के इस जंग को जीतना होगा। जय हिंद!’

https://twitter.com/dreamgirlhema/status/1245892547450269696?ref_src=twsrc%5Etfw

दुखद और शर्मनाक

इस भयावह घटना की निंदा करते हुए हेमा मालिनी ने ट्वीट किया,’चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व पैरामेडिक्स के बलिदानों की पूरे देश में हो रही सराहनाओं के बीच इंदौर में अकृतज्ञ हमलावरों द्वारा उन पर गैरकानूनी हमले की खबर आई है। एक भीड़ ऐसे लोग पर किस तरह से हमला कर सकती है, जो हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं? दुखद और शर्मनाक!’
https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1245624390265397249?ref_src=twsrc%5Etfw
अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट किया, ‘जरा सोचिए अगर डॉक्टर्स उनका इलाज करने से इंकार कर दे, जो उनके साथ इस कदर अमानवीय तरीकों से पेश आए, तो क्या होगा!”

जावेद अख्तर इस बारे में कहते हैं, “मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं, जिन्होंने इंदौर में चिकित्सकों पर पत्थर फेंके हैं और उम्मीद करता हूं कि इंदौर की पुलिस ऐसे लोगों के साथ नरमीं नहीं बरतेगी। मैं दूसरों से अनुरोध करता हूं कि हर जगह डॉक्टर्स, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश को एकजुट होना चाहिए।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो