जैकलीन-नोरा के अलावा इस एक्ट्रेस का भी दीवाना था सुकेश चंद्रशेखर, जेल में किया था शादी के लिए प्रपोज
मुंबईPublished: Jan 28, 2023 12:58:05 pm
Chahatt Khanna : ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की फिरौती के मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम आ चुका है। इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने सुकेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।


Chahatt Khanna reveal Sukesh Chandrasekhar has proposed me for marriage in tihar jail
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर पिछले काफी समय से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही ने उसको लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। लेकिन सुकेश की नजर कई और एक्ट्रेसेस पर भी थी, जिनसे उसने बड़े-बड़े वादे किए थे। इस लिस्ट में निक्की तंबोली, सोफिया सिंह, अरुशा पाटिल और चाहत खन्ना भी शामिल हैं। इस बीच चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। साथ ही मीडिया बातचीत में खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि कैसे जेल में सुकेश से मिलने के लिए उन्हें धोखा देने के बाद झूठ और धमकियों के जाल ने घेर लिया गया। उन्हें धमकियां दी गईं। साथ ही अपना नाम बचाने के लिए फिरौती देने को मजबूर किया गया।