scriptdilwale dulhaniya le jayenge house show on shahrukh khans birthday | 27 साल पुरानी फिल्म, हाउसफुल शो और सीटियों की गूंज | Patrika News

27 साल पुरानी फिल्म, हाउसफुल शो और सीटियों की गूंज

locationजयपुरPublished: Nov 03, 2022 07:13:00 pm

Submitted by:

Vandana Singh Yadav

2 नवंबर दिन बुधवार को मैं 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' देखने गयी थी और हॉल के अंदर जाकर आंखों को विश्वास ही नहीं हुआ कि शो हाउसफुल था। रोमांस के किंग कहे जाने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन पर लोगों का उनके प्रति प्यार देखकर हैरानी नहीं हुई बस मन खुश हो गया।

entertainment.jpg
जयपुर: सिनेमा हॉल पहुंची तो देखा शो देखने के लिए तो अच्छी खासी भीड़ आई थी और उसमें लगभग हर उम्र के लोग शामिल थे। अचानक से ही मेरे चेहरे पर खुशी की चमक आ गयी क्योंकि मुझे बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि इतनी पुरानी फिल्म को देखने के लिए लोग आएंगे। जी हां 2 नवंबर दिन बुधवार को मैं 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' देखने गयी थी और हॉल के अंदर जाकर आंखों को विश्वास ही नहीं हुआ कि शो हाउसफुल था। रोमांस के किंग कहे जाने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन पर लोगों का उनके प्रति प्यार देखकर हैरानी नहीं हुई बस मन खुश हो गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.