डीजे एज़ेक्स उर्फ अक्षय कुमार ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गर्लफ्रेंड पर आरोप
Published: Mar 19, 2023 04:49:38 pm
DJ Azex Death: पॉपुलर डीजे एज़ेक्स, जिसे 'स्माइलिंग डीजे' के नाम से भी जाना जाता है, शनिवार को भुवनेश्वर स्थित अपने घर में मृत पाए गए। रिपोर्टों के अनुसार, परिवार वालों ने उनके शव को घर में लटका हुआ पाया था। शुरुआती जांच के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एज़ेक्स ने यह कदम क्यों उठाया।


DJ Azex aka Akshay Kumar found hanging at home, family accuses his girlfriend
DJ Azex Death: ओडिशा के पॉपुलर डीजे एज़ेक्स (DJ Azex) उर्फ अक्षय कुमार, जिसे 'स्माइलिंग डीजे' के नाम से भी जाना जाता है। उनका शव शनिवार शाम को उनके भुवनेश्वर स्थित घर पर मिला है। पुलिस के मुताबिक उनका शव संदिग्ध हालत में पाया गया, जिसकी जांच शुरू हो चुकी है। उनके निधन की खबर फैलते ही उनके चाहने वालों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन जानकारी यह मिली है कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।