scriptGoogle Year In Search 2018: बालवीर ने सलमान, सपना चौधरी, प्रिया प्रकाश, 2.0 सहित सबको छोड़ा पीछे | Google Year In Search 2018, Top 10 Songs, Movies and personalities | Patrika News
मनोरंजन

Google Year In Search 2018: बालवीर ने सलमान, सपना चौधरी, प्रिया प्रकाश, 2.0 सहित सबको छोड़ा पीछे

2018 में एंटरटेनमेंट जगत में सबसे ज्यादा सर्च में बिग बॉस (6 नंबर), रोबोट 2.0 (7 नंबर) और मोटू पतलू (9 नंबर) शामिल हैं।

मुंबईDec 12, 2018 / 05:08 pm

पवन राणा

Google year in search 2018

Google year in search 2018

नई दिल्ली। गूगल सर्च 2018 में फिल्म स्टार्स, सांग्स, टीवी शोज और मूवीज को बच्चों के पसंदीदा किरदार ‘बालवीर’ ने पटखनी दे दी है। गूगल सर्च की ओवरआॅल टॉप 10 लिस्ट में बालवीर पांचवे नंबर पर है। एंटरटेनमेंट जगत में यह कीवर्ड 2018 में सबसे ज्यादा खोजा गया। इसके बाद बिग बॉस (6 नंबर), रोबोट 2.0 (7 नंबर) और मोटू पतलू (9 नंबर) हैं। पहले स्थान पर ‘फीफा वल्र्ड कप’, दूसरे पर ‘लाइव स्कोर’, तीसरे पर ‘आईपीएल 2018’ और चौथे नंबर की सर्च है ‘कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट्स’।

Google Search

Google-Year In Search 2018: Movies
गूगल ईयर इन सर्च 2018 की लिस्ट में मनोरंजन और स्पोटर्स जगत ने कब्जा कर रखा है। मनोरंजन जगत की मूवी लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड ‘रोबोट 2.0’ रहा। दिसंबर में रिलीज से पहले अक्षय और रजनीकांत की ये मूवी सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर सर्च की गई। टॉप 10 की लिस्ट में सबसे उपर ‘2.0’ और इसके बाद ‘बागी 2’, ‘रेस 3’, ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वार’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘संजू’, ‘पद्मावत’, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘धड़क’ और ‘डेडपूल 2’ हैं। इस लिस्ट में एवेंजर्स इन्फिनिटी वार, ब्लैक पैंथर और डेडपूल 2 हॉलीवुड मूवीज हैं।

Google Search

Google-Year In Search 2018: Songs
गूगल पर 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सांग्स की लिस्ट में नोरा फतेही का ‘दिलबर दिलबर…’ टॉप पर रहा। इसके बाद ‘दारू बदनाम…’, ‘तेरा फितूर…’, ‘क्या बात है…’, ‘देखते देखते…’, ‘दिल दियां गल्लां…’, ‘लांग लाची…’, ‘बज सांग…’, ‘डेस्पासितो…’ और ‘पराडा…’ हैं।

इस लिस्ट में पंजाबी गानों की धूम रही। इनमें लांग लाची…, दिल दियां गल्लां…, क्या बात है…, दारू बदनाम… और पराडा… शामिल हैं। जबकि मूवी सांग्स में दिलबर दिलबर…, दिल दियां गल्ला…, तेरा फितूर… और देखते देखते… टॉप पर रहे।

Google-Year In Search 2018: Personalities

गूगल सर्च की पर्सनालिटी टॉप 10 लिस्ट में आंख मार कर देश-दुनिया का मन मोह लेने वाली प्रिया प्रकाश वारियर रही हैं। जबकि 2 से 10 नंबर पर क्रमश: निक जोनस, सपना चौधरी, प्रियंका चोपड़ा, आनंद आहूजा, सारा अली खान, सलमान खान, मेगन क्लार्क, अनूप जलोटा और बोनी कपूर रहे। इस लिस्ट में जिस पर्सनालिटी ने अचानक एंट्री की है उनमें अनूप जलोटा और बोनी कपूर हैं। अनूप जलोटा बिग बॉस 12 के चलते और बोनी कपूर उनकी पत्नी श्रीदेवी की मौत के चलते सर्च में आते गए। इस लिस्ट में निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, आनंद आहूजा उनकी शादियों को लेकर ज्यादा सर्च किए गए।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Entertainment / Google Year In Search 2018: बालवीर ने सलमान, सपना चौधरी, प्रिया प्रकाश, 2.0 सहित सबको छोड़ा पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो