'हद कर दी आपने' के 23 साल पूरे होते ही मेकर्स ने दी खुशखबरी, गोविंदा-रानी संग जल्द बनाएंगे रीमेक!
मुंबईPublished: Apr 22, 2023 12:28:33 pm
Hadh Kar Di Aapne Remake : गोविंदा और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'हद कर दी आपने' को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब मेकर्स ने इसका रीमेक बनाने का फैसला कर लिया है।
बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की क्लासिक रोमांटिक काॅमेडी फिल्म 'हद कर दी आपने' (Hadh Kar Di Aapne) को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। जिसमें राज और अंजलि की ऑन स्क्रीन जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म सुपरहिट थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हद कर दी आपने में गोविंद के अपोजिट पहली पसंद रानी मुखर्जी नहीं बल्कि कोई और था। इस बात का खुलासा खुद निर्देशक मनोज अग्रवाल ने किया है।