मनोरंजन

ऑस्कर जीतने की रेस में भारत, ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के विशेषज्ञों ने की भविष्यवाणी

Oscar Updates: ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के विशेषज्ञों ने ऑस्कर जीतने को लेकर कई भविष्यवाणी की। जिनमें भारत की एक फिल्म भी शामिल है।

Mar 10, 2024 / 05:58 pm

Saurabh Mall

India in the race to win Oscar 2024

The Hollywood Reporter: ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ पुरस्कार विशेषज्ञ स्कॉट फीनबर्ग और मुख्य फिल्म समीक्षक डेविड रूनी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ऑस्कर में ‘ओपेनहाइमर’ को क्लीन स्वीप मिलने जा रहा है, वहीं बायोपिक के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन को बहुप्रतीक्षित सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की ट्रॉफी मिल सकती है।
बता दें 96वें अकादमी पुरस्कार रविवार रात (अमेरिकी समय) लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में शुरू होने जा रहा है। इस बार दुनिया भर की निगाहें ‘ओपेनहाइमर’ पर होंगी, जो इस साल पुरस्कार हासिल कर सकती है। इसके अलावा ग्रेटा गेरविग की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बार्बी’ भी पुरस्कार सीजन की पसंदीदा हो सकती है।
 
‘ऑस्कर अवॉर्ड’ भारतीय दर्शकों के लिए सोमवार सुबह 4 बजे से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। ऑस्कर में निशा पाहुजा की एकमात्र भारतीय फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में नामांकित किया गया है।
बता दें ‘टू किल ए टाइगर’ में झारखंड में बलात्कार की शिकार 13 वर्षीय बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता की लड़ाई दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव पर गुस्साई भीड़ ने करी जूता-चप्पलों की बरसात, जमकर चले ‘लाठी-डंडे’, सामने आया वीडियो


इस सेक्‍शन में डॉक्यूमेंट्री ‘बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट’ है, जो सुपरस्टार गायक से युगांडा के राष्ट्रपति बने योवेरी मुसेवेनी के बारे में है।
ऑस्कर जीतने के लिए फीनबर्ग और रूनी भी कतार में हैं।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक में क्रिस्टोफर नोलन, वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में सिलियन मर्फी, ‘ओपेनहाइमर’ शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में लिली ग्लैडस्टोन, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ (मार्टिन स्कोर्सेसे) हैंं।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’ है।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की लिस्‍ट में डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’ हैं।
सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा: ‘ओपेनहाइमर’ (क्रिस्टोफर नोलन)।
सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा: ‘एनाटॉमी ऑफ ए फ़ॉल’ (जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी)।
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर: ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ (जोनाथन ग्लेजर)।
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर: ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’।
यह देखना खास होगा कि क्या ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के विशेषज्ञ सही साबित होंगे, या अकादमी के पास इस साल ऑस्कर को गोल्डन ग्लोब्स और बाफ्टा से थोड़ा अलग दिखाने के लिए कुछ अलग योजना है?

Hindi News / Entertainment / ऑस्कर जीतने की रेस में भारत, ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के विशेषज्ञों ने की भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.