मनोरंजन

INDIA MUSIC SUMMIT 2018: सुरों की गोद में संगीत की अठखेलियां शुरू

5 Photos
Published: October 12, 2018 06:35:57 pm
1/5

सुरों की गोद में बैठकर अठखेलियां करते कलाकार, संगीत की जादूगरी में खोते श्रोता और विचारों की गर्म प्याली में फूं-फूं कर इसका मजा लेते संगीत के मर्मज्ञ। सच्चे सुरों की विरासत संभाले राजस्थान पत्रिका की पार्टननशिप में एमटीवी इंडिया यूजिक समिट का कुछ इस तरह अद्भुत आगाज हुआ।

2/5

शुक्रवार से होटल फेयररमॉन्ट में तीन दिवसीय संगीत के इस बेहतरीन कार्यक्रम का जयपुर दूसरी बार गवाह बना।म्यूजिक समिट के दूसरे संस्करण की शुरुआत दमदार अंदाज में हुई। उद्घाटन समारोह में संगीत के दिग्गजों ने मंच पर चार चांद लगा दिए।

3/5

दीप प्रज्जवलन के वक्त संगीतकार प्रसून जोशी, सिंगर उषा उथुप, हरिहरन, सुरेश वाडकर, जसबीर जस्सी, शुजात खान, रॉबिन बार्न, वॉयलिन वादक एल. सुब्रमणयम समेत संगीत के कई जाने-माने सितारे मौजूद रहे।

4/5

संगीत का यह तानाबाना देर रात तक बुना जाना है।

5/5

शनिवार का कार्यक्रम

लूट आर्टिस्ट अजय प्रसन्ना और श्रुति साडोलिकर सुबह को संगीत की धुनों से गुलजार करेंगे। इसके बाद रामकृष्णन ट्रायो, अ बी सुब्रमणयम, बेगम परवीन सुल्ताना, शिल्पा राव, अरुणा साईराम और कनिका मल्होत्रा सुरों की महफिल सजाएंगे। अंतिम दिन रविवार को पं.छन्नू लाल मिश्र, धनाश्री पंडित, मेहताब आलम, प्रसून जोशी, नदीम शाह, गिटार प्रसन्ना, अमित चौबे और सोई चै बर जैसे ग्रुप संगीत के इस मंच से अपना जादू बिखेरेंगे। तीन दिन तक दिग्गज संगीत के क्षेत्र में आ रहे बदलाव, 'लिगेसी और लिबर्टी', 'बैठक, बॉलीवुड एंड बियोंड' यूजिकल मोमेंट्स दैट मैटर, लैंग्वेज एंड जेनरे जैसे विषयों पर बात करेंगे। यहां देश-विदेश से आए कलाकार इस मंच के जरिए अपनी बात रखेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.