... और कर दिया कराची के पानी माफियाओं को बेनकाब !
जयपुरPublished: Nov 12, 2022 03:51:22 pm
पाकिस्तान में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती ओरंगी टाउन पर बेसड यह शॉर्ट फिल्म परवीन रहमान की सच्ची कहानी दिखती है। परवीन ने पाकिस्तान के गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए अथक प्रयास किया और इसी संघर्ष में परवीन की हत्या कर दी गई...


... और कर दिया कराची के पानी माफियाओं को बेनकाब !
ऑस्कर पुरस्कार विजेता, ब्रिटिश निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल अपनी अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म्स के लिए जाने जाते हैं। अपनी डॉक्यूमेंट्रीज में ऑरलैंडो वैश्विक सामाजिक मुद्दों की तह तक जाते हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्रीज में अफ्रीका, एशिया, अमरीका और आर्कटिक सहित दुनियाभर के सार्वजनिक मुद्दों को दर्शाया गया है। ऑरलैंडो निर्देशित शॉर्ट फिल्म इनटू डस्ट इस साल होने वाले ऑल लिविंग थिंग्स एनवायरनमेंटल फिल्म फेस्टिवल में भारत में प्रीमियर की जाएगी। इस फिल्म में इंडियन एक्टर दानिश हुसैन ने मुख्य भूमिका की है। इनटू डस्ट के बारे में दानिश कहते हैं...