scriptJanhvi Kapoor gets clicked carrying a pillow at airport | जान्हवी का तकिया हुआ वायरल, यूजर्स बोले क्यों ले जा रही हो ? | Patrika News

जान्हवी का तकिया हुआ वायरल, यूजर्स बोले क्यों ले जा रही हो ?

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2022 01:31:45 pm

Submitted by:

sangita chaturvedi

एक यूजर ने लिखा, “तकिया ले जाने का फैशन चल रहा है?” तो किसी ने लिखा, ‘तकिया ! कौन सी एयरलाइन में ट्रैवल कर रही हो ?

fgyhysxauaaoyxp_1.jpeg
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। इस दौरान उनके हाथ में एक तकिया नज़र आया। इसे लेकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किये और सवाल भी पूछे।

पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल भियानी ने जान्हवी का वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार से उतरती है। उन्होंने आसमानी रंग का पलाजो सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बहुत प्यारी नज़र आयी। उन्होंने हाथ में तकिया लिया हुआ था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.