जिम कैरी से लेकर कपिल शर्मा तक, इन हास्य कलाकारों ने फिल्मों में अपने टैलेंट से गाढ़े बुलंदी के झंडे
मुंबईPublished: Nov 09, 2022 04:55:25 pm
Popular Comedians of Bollywood and Hollywood: जिम कैरी, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव से लेकर ऐसे कई फेमस पर्सनेलिटी है, जिसने अपने टैलेंट के दम पर लोगों को हंसाया है।


जिम कैरी से लेकर कपिल शर्मा तक, इन हास्य कलाकारों ने फिल्मों में अपने टैलेंट से गाढ़े बुलंदी के झंडे
Popular Comedians of Bollywood and Hollywood: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, फिल्मों में जितना अहम किरदार एक्टर का होता है, उससे कहीं अधिक ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम हास्य कलाकारों का भी होता है। अधिकतर फिल्मों में एक कैरेक्टर ऐसा होता ही है, जो दर्शकों को गुदगुदाने और हंसाने का काम करता है। आजकल फिल्मों में ये काम कुछ एक्टर्स भी कर ही लेते हैं, लेकिन पुराने समय में कई ऐसे हास्य कलाकार थे, जिन्होंने फिल्मों में हास्य अभिनेता के तौर पर काम किया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हास्य कलाकारों से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी से की और इसी कॉमेडी के दम पर फिल्मों में अपनी बुलंदी के झंडे भी गाढ़े।