scriptKantara first Kannada film to premiere in Vietnam | कांतारा पहली कन्नड़ फिल्म जिसका वियतनाम में होगा प्रीमियर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म | Patrika News

कांतारा पहली कन्नड़ फिल्म जिसका वियतनाम में होगा प्रीमियर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2022 05:37:30 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

निर्देशक ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल की दूसरी सफलता लेकर आई है। 'केजीएफ 2' के बाद, ऋषभ की इस फिल्म ने पूरे भारत में रिलीज होते ही रेकॉर्ड बना दिए हैं। जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

photo1666869041.jpeg

निर्देशक ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल की दूसरी सफलता लेकर आई है। 'केजीएफ 2' के बाद, ऋषभ की इस फिल्म ने पूरे भारत में रिलीज होते ही रेकॉर्ड बना दिए हैं। जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

आइएमडीबी पर हाइएस्ट रेटिंग्स
30 सितंबर को कर्नाटक में रिलीज होने के बाद इसे 14 अक्टूबर को पूरे भारत में 2500 से भी ज्यादा सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ 2' को भी पछाड़ दिया है। 'कांतारा' आइएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म को वर्तमान में आइएमडीबी पर 9.4 रेटिंग मिली है, जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक है। फिल्म ने 'आरआरआर', 'अंबे शिवम', और 'जय भीम' और सूर्या की सोरारई पोट्टरु' सहित इस सूची में शामिल अन्य सभी भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही फिल्म हिंदी में भी रिलीज की गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.