Kulhad Pizza Couple: पर्पल रंग का सूट, हाथों में चूड़ा; 24.8 सेकंड का एक और वीडियो वायरल, मच गया बवाल
Published: Nov 27, 2023 01:51:39 pm
Kulhad Pizza Couple Video Viral: सोशल मीडिया स्टार, मशहूर यूट्यूबर, विवादों में घिरे मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
Kulhad Pizza Couple Video Viral: सोशल मीडिया स्टार, मशहूर यूट्यूबर, कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इससे जुड़ी हर जानकारी लोग जानना चाहते हैं। दोनों अपने कथित प्राइवेट वीडियो को लेकर सिंतबर महीने से काफी सुर्खियों में हैं। तबसे इनके फैंस इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं। उनकी हर एक्टिविटी पर लोगों का ध्यान है।