फरहान अख्तर की लाइव परफॉर्मेंस (Farhan Akhtar Live Performance) के साथ शनिवार को भव्य समापन हुआ।
उन्होंने मेरे यार सुनो सुनो गीत के साथ जैसे ही अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की स्टूडेंट्स में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।
इसके बाद उन्होने तरकीबें, रॉक ऑन (Rock On) सहित एक के बाद एक अपने कई प्रसिद्ध गानों की बेहतरीन प्रस्तुतियां थी।