scriptMira Rajput does not like star wife star kid type words, Know reason | Mira Rajputको पसंद नहीं 'Star Wife' कहलाना, खुद बताई इसके पीछे वजह | Patrika News

Mira Rajputको पसंद नहीं 'Star Wife' कहलाना, खुद बताई इसके पीछे वजह

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2022 01:27:20 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

शादी के बाद से एक कंटेंट क्रिएटर और यू-ट्यूबर बन गई हैं मीरा

Mira Rajputको पसंद नहीं 'Star Wife' कहलाना, खुद बताई इसके पीछे की वजह
Mira Rajputको पसंद नहीं 'Star Wife' कहलाना, खुद बताई इसके पीछे की वजह
जयपुर। शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत 'स्टार वाइफ' बन गई हैं। मीरा राजपूत उन लोगों में से एक हैं, जो अपनी तेजतर्रार पर्सनैलिटी के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। वह भले ही फिल्मों में नहीं नजर आती हैं, लेकिन ऑनलाइन अपने कंटेंट और वीडियो के जरिये दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं। पब्लिक प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर स्टार वाइफ कहकर पुकारा जाता है, लेकिन लगता है कि मीरा को यह शब्द पसंद नहीं। एक शो में मीरा ने स्टार वाइफ और स्टार किड जैसे शब्दों को इस्तेमाल किए जाने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति की अलग पहचान होती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.