scriptMirzapur famous actress Rasika Duggal said film Manto has a special pl | Mirzapur के कालीन भैया की पत्नी याद है? जानिए क्यों आज रसिका को आई 'मंटो' की याद | Patrika News

Mirzapur के कालीन भैया की पत्नी याद है? जानिए क्यों आज रसिका को आई 'मंटो' की याद

locationमुंबईPublished: Sep 21, 2023 06:24:48 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Actress Rasika Duggal: इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने 'मंटो' की एक किताब के साथ अपनी एक फोटो साझा की। जानिए उन्होंने 'मंटो’ को लेकर क्या कहा है।

mirzapur_famous_actress_rasika_duggal_said_film_manto_has_a_special_place_in_my_career_.jpg
रसिका दुग्गल
Actress Rasika Duggal: 'मिर्जापुर', 'डेल्ही क्राइम' और 'लूटकेस' में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ‘रसिका दुग्गल’ फिल्म 'मंटो' के पांच साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। अपने करियर पर इसके प्रभाव को याद करते हुए उन्होंने फिल्म को विशेष बताया है। इंस्टाग्राम पर रसिका ने 'मंटो' की एक किताब के साथ अपनी एक फोटो साझा की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.