Mirzapur के कालीन भैया की पत्नी याद है? जानिए क्यों आज रसिका को आई 'मंटो' की याद
मुंबईPublished: Sep 21, 2023 06:24:48 pm
Actress Rasika Duggal: इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने 'मंटो' की एक किताब के साथ अपनी एक फोटो साझा की। जानिए उन्होंने 'मंटो’ को लेकर क्या कहा है।


रसिका दुग्गल
Actress Rasika Duggal: 'मिर्जापुर', 'डेल्ही क्राइम' और 'लूटकेस' में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ‘रसिका दुग्गल’ फिल्म 'मंटो' के पांच साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं। अपने करियर पर इसके प्रभाव को याद करते हुए उन्होंने फिल्म को विशेष बताया है। इंस्टाग्राम पर रसिका ने 'मंटो' की एक किताब के साथ अपनी एक फोटो साझा की है।