बिजली-पानी न धणी-धोरी
तीज का चौक सब्जी मण्डी के पास काली बावड़ी क्षेत्र ...
उदयपुर
Updated: January 16, 2015 12:09:38 pm
काली बावड़ी सामुदायिक भवन
उदयपुर. तीज का चौक सब्जी मण्डी के पास काली बावड़ी क्षेत्र में वर्ष 2007 में लाखों रूपए व्यय कर करोड़ों की भूमि पर सामुदायिक भवन बनवाया गया लेकिन बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध कराना तो दूर, वहां कभी साफ-सफाई तक नहीं हुई।
बदहाल स्थिति में होने के कारण उक्त सामुदायिक भवन में आयोजन करने के लिए कोई सोच भी नहीं सकता। भवन के कचरा स्टैंड बना हुआ है, जहां बड़ी मात्रा में पड़ा कचरा चौबीसों घंटे दुर्गन्ध फैलाता है। ऎसे में वहां कुछ देर रूकना भी मुश्किल होता है।
हालांकि भवन में भूतल पर बड़ा हॉल है, जहां सौ लोग एक बार में खाना खा सकते हैं। प्रथम तल पर भी बड़ा हॉल और एक कमरा है। टॉयलेट बना हुआ है लेकिन वहां नल और यूरिन वेसिन टूटा हुआ है। रोशनी, पंखों के लिए बिजली कनेक्शन तो दूर, वायरिंग तक नहीं है।
नल कनेक्शन का भी अभाव है। देखरेख के लिए कोई तैनात भी नहीं है। भवन के चैनल गेट पर कोई ताला तक नहीं लगा है। पास के किसी व्यक्ति ने वहां अपना सामान डालकर क ब्जा किया हुआ है। भवन के भीतर के हालात देखने से लगता है कि उसमें वर्षो से साफ-सफाई नहीं हुई। भवन का शिलान्यास 21 फरवरी 2006 और उद्घाटन 12 मई 2007 को हुआ था।
लोगों की मांग
आसपास के लोगों का कहना है कि सामुदायिक भवन को उपयोगी बनाने के लिए कचरा स्टैंड तत्काल हटाना चाहिए। भवन में बिजली-पानी के कनेक्शन और साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की जानी चाहिए। देखरेख के लिए स्टाफ लगाया जाना चाहिए।
सुधार करेंगे
मैंने सामुदायिक भवन अभी देखा नहीं है। अब देखकर उसकी दशा सुधारने के लिए आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।
सपना कुर्डिया, पार्षद, वार्ड-50

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
