scriptआरसीसी व एमएमएम एकेडमी के बीच खेला गया शुभारंभ मैच | Launch match between RCC and MMM Academy | Patrika News

आरसीसी व एमएमएम एकेडमी के बीच खेला गया शुभारंभ मैच

locationशाहडोलPublished: Dec 27, 2017 09:46:15 am

Submitted by:

Shahdol online

रुंगटा में जूनियर टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Launch match between RCC and MMM Academy

Launch match between RCC and MMM Academy

बुढ़ार. आरसीसी रुंगटा के तत्वाधान में जूनियर टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर आरसीसी रुंगटा और एमएमएम एकेडमी बुढ़ार जूनियर बच्चों के मध्य पहला मैच खेला गया। जिसके शुभारंभ अवसर पर बीसीसीआई पेैनल एम्पायर राकेश त्रिपाठी एवं कीड़ा भारतीय जिला सह सचिव संदीप सिंह, नवल किशोर के साथ आरसीसी के खिलाड़ी उपस्थित रहे। एकेडमी के कप्तान वैष्णव वेश त्रिपाठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और जिला सह सचिव संदीप सिंह ने बताया कि अगला मैच अमलाई और धनपुरी के बीच होगा। मैच के प्रारंभ में आयुष्मान त्रिपाठी को मेडल पहनाकर संदीप सिंह ने सम्मानित किया। एंपायर राजेश चौधरी, संतोष पानिका, स्कोरर प्रबल सिंह, कमेंटेटर त्रिभुवन सिंह रहे।
…………………………………………….

अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान
रसमोहनी. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के पर युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने जैतपूर के अस्पताल में मरीजों को मिठाई व फल वितरित किए। नरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश राव, महामंत्री युवा मोर्चा प्रभात त्रिपाठी, मंडल मंत्री शैलेंद्र सिंह, कार्यालय मंत्री ओंकार मिश्रा, प्रशांत सिंह, प्रचार प्रसार मंत्री तीरथ कुशवाहा, सह मीडिया प्रभारी मंडल कार्यकारिणी सदस्य अनीश खान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
………………………….
बंदियों को दी अधिकार की जानकारी
बुढ़ार। उपजेल बुढ़ार मे बंदियो को योग के लाभ तथा जेल मे मानव अधिकार की विस्तृत जानकारी योगाचार्य एवं भारतीय मानव अधिकार आयोग एशोसियेशन मध्यप्रदेश प्रभारी अजय चौधरी ने दी। जेल के मुख्य प्रहरी को उत्कृष्ट कार्यों पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय जेल रीवा के सारस कल्याण अधिकारी देवेन्द्र कुमार के विशिष्ट उपस्थिति मे मानव अधिकार आयोग एशोसियेशन के सदस्यों से अवगत कराया। स्वास्थ्य जीवन हेतु योग से जुड़े विविध योगासन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपजेल बुढ़ार के जेलर श्याम सिंह कुशवाहा एवं विभागीय स्टाफ की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो