scriptMWC 2018 में अब तक लॉन्च हुए इतने स्मार्टफोन, चौंकाने वाली है टेक्नोलॉजी | MWC 2018 and new smartphones launch | Patrika News

MWC 2018 में अब तक लॉन्च हुए इतने स्मार्टफोन, चौंकाने वाली है टेक्नोलॉजी

Published: Feb 28, 2018 01:17:25 pm

Submitted by:

Anil Kumar

MWC 2018 में अब तक लॉन्च हुए ये सभी स्मार्टफोन्स जल्द ही मार्केट में आ रहे हैं

New smartphones at MWC 2018

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 टेक जगत की कई दिग्गज कंपनियां अब तक कई सारे स्मार्टफोन्स पेश कर चुकी हैं। इनमें एचएमडी ग्लोबल, सैमसंग, सोनी और जेडटीई जैसी कंपनियां शामिल हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं अब तक लॉन्च हुए उन्हीं स्मार्टफोन के बारे में जो बहुत ही खास है…

Samsung
सैमसंग कंपनी ने अपने सबसे चर्चित स्मार्टफोन्स Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लॉन्च किया है। Galaxy S9 में 5.8-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले और सिंगल कैमरा सेटअप है वहीं, Galaxy S9+ में 6.2-इंच डिसप्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप रियर में है। इन स्मार्टफोन्स को मार्केट में 16 मार्च से सेल के लिए उतारा जाएगा।

Nokia
एचएमडी ग्लोबल ने इस इवेंट में एकसाथ पांच स्मार्टफोन्स पेश किए है। इनमें Nokia 1, Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018) शामिल है। इनमें कंपनी ने सबसे अनोखा स्मार्टफोन Nokia 8110 Matrix को भी पेश किया है। इस स्मार्टफोन को केले की डिजाइन में लाया गया है। कंपनी ने इसमें टच स्क्रीन और कीपेड दोनों सुविधा दी गई है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है।

Sony
सोनी ने अपने दो कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन्स Xperia XZ2 और Xperia XZ2 कॉम्पेक्ट पेश किए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्समें एडवांस्ड मोशनल आई कैमरा को सपोर्ट दिया गया है। इनमें 4K HDR मूवी रिकॉर्ड तथा स्लो-मोशनल वीडियो रिकॉर्डिंग को 960fps फुल एचडी रेजोल्यूशन का फीचर दिया गया है।

ZTE
MWC 2018 में ZTE ने Blade V9 और Blade V9 Vita को पेश किया है। ये दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं जो एंड्रॉयड Oreo ओएस पर काम करते हैं। इनमें कंपनी ने एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर आधारित Tempo Go को भी पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 210 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, और 8जीबी स्टोरेज दिए गए हैं।

Alcatel
Alcatel ने इस इवेंट में Alcatel 5, Alcatel 3, Alcatel 3X, Alcatel 3V और Alcatel 1X पेश किए हैं। इनमें से Alcatel 1X एंड्रॉयड गो ओएस के साथ लाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो